
बस्ती। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने गुरुवार को बनकटा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे निराश्रित बुजुर्गों को खाद्य सामग्री एवं फलों का वितरण किया। इस सेवा कार्य के दौरान विधायक ने कहा कि “वृद्धजनों और उपेक्षित लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को इस दिशा में आगे आना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि “ये बुजुर्ग प्रेम और सम्मान के भूखे हैं। परिवार से उपेक्षित होने के बावजूद ये समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिनकी सेवा हमें पूरे श्रद्धा भाव से करनी चाहिए।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्र, प्रधान अखिलेश सिंह, कौशलेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, विनय सिंह, प्रमोद सिंह, अभिजीत सिंह, भगवान मिश्र, निर्मल सिंह, सुनील यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा भाव, संवेदना और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत करना रहा। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।