
रिपोर्ट: के. के. मिश्रा, संवाददाता
संत कबीर नगर। जनपद में 12 जून से 26 जून 2025 तक चल रहे नशा मुक्ति पखवाड़ा के अंतर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सूर्योदय जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा रैली निकालकर आमजन को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूक किया गया।

इस अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में रैली संचालन की योजना पर विचार किया गया। बैठक के उपरांत सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र द्वारा जिले में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं, महिलाओं और विभिन्न संगठनों ने भाग लिया।
रैली के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और “नशा मुक्त भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। रैली में स्लोगनों, पोस्टरों और जागरूकता नारों के माध्यम से संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है बल्कि पूरे समाज के लिए घातक है।
नशा मुक्ति पखवाड़ा के दौरान जनपद के विभिन्न स्थलों पर इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को शामिल कर समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है।