
•मा० नगर विकास मंत्री शर्मा से बालूशासन के विकास पर हुई चर्चा, हरसंभव सहयोग का मिला आश्वासन
संत कबीर नगर। बघौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूशासन के लोकप्रिय ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय ने उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा से लखनऊ स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पिंटू राय ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर ग्राम पंचायत और विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान क्षेत्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, सड़क, जलनिकासी तथा अन्य जनहित योजनाओं की स्थिति और ज़रूरतों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
ग्राम प्रधान ने मोबाइल वॉट्सएप के माध्यम से जानकारी दी कि माननीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बालूशासन पंचायत और विकासखंड के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। यह मुलाकात क्षेत्रीय विकास को गति देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।