
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव में रविवार सुबह दम्पत्ति की विषधर के काटने से मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय दिनेश और 47 वर्षीय सोना को सोते समय विषैले जीव ने काट लिया था। परिवार वाले दिनेश को इलाज के लिए पटैला ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया, लेकिन बदलापुर जाते समय रास्ते में दिनेश की मौत हो गई। इससे पहले भोर में ही सोना ने दम तोड़ दिया था।
मृतक दंपती की तीन संतान हैं – बड़ी बेटी प्रीती की शादी हो चुकी है, जबकि बेटी गुड़िया और बेटा प्रियांशु की शादी नहीं हुई है। दिनेश विल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। अब बच्चों का भविष्य अधर में है, खासकर प्रियांशु के पैर का इलाज और गुड़िया की शादी कैसे होगी।
परिवार में एक साल के भीतर चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मृतक के भाई महेंद्र और दूसरे भाई सुबाष की पत्नी की मौत भी शामिल है। इससे परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।