
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तीन विधायकों—अभय सिंह (गोशाईगंज), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज), और मनोज कुमार पांडेय (ऊंचाहार)—को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने इन नेताओं पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने, साथ ही किसान, महिला, युवा और कारोबारी वर्गों के खिलाफ नीतियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
सपा द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “समाजवादी सौहार्द और सकारात्मक विचारधारा के विरुद्ध कार्य करते हुए इन विधायकों ने विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति का समर्थन किया। उन्होंने ‘पीडीए विरोधी’ रुख अपनाया, जो पार्टी की मूल नीतियों के खिलाफ है। जनहित में इन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”
पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि इन विधायकों को ‘अनुग्रह-अवधि’ के तहत सुधार का अवसर दिया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है। कुछ अन्य मामलों में समयसीमा शेष है, जो उनके आचरण पर निर्भर करेगी। सपा ने दोहराया कि भविष्य में किसी भी जनविरोधी या विचारधारा-विरोधी तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस निर्णय के जरिए समाजवादी पार्टी ने यह संदेश दिया है कि वह अपने सिद्धांतों और वैचारिक प्रतिबद्धताओं से कोई समझौता नहीं करेगी। पार्टी का उद्देश्य है कि वह अपने समर्थकों और जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता और नैतिक आधार को बनाए रखे।
