
लखनऊ/मथुरा। भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश ने मथुरा की पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने यह कदम उनके द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर की गई टिप्पणियों को लेकर उठाया है, जिसे संगठन ने अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय से 22 जून 2025 को जारी पत्र में प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला (विधायक) ने मधु शर्मा से सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण पार्टी कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो पार्टी उनके खिलाफ कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
पत्र में कहा गया है कि मधु शर्मा के वक्तव्यों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है और यह व्यवहार संगठनात्मक मर्यादाओं के विपरीत है। यह शिकायत जिला संगठन के माध्यम से प्राप्त हुई थी और मीडिया रिपोर्टों में भी इसका उल्लेख किया गया।
इस नोटिस की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन), क्षेत्रीय प्रभारी एवं भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष को भी भेजी गई है।भाजपा संगठन ने साफ संकेत दे दिया है कि अनुशासन के मामले में पार्टी किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है, चाहे वह पूर्व पदाधिकारी ही क्यों न हो।
———————————–