
बस्ती। माह जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने संबंधित विभागों के कार्यों एवं दायित्वों को निर्धारित कर दिया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक संचालित किया जायेगा।
उन्होने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसारिणी के अनुसार अभियान को सफल बनाये। उन्होने बताया कि फंट लाइन वर्कर (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री), बुखार के रोगियों, आई.एल.आई.(इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करायेगी तथा लक्षणयुक्त रोगियों का नाम, पता, मो.नं. ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करायेंगी।
उन्होंने बताया कि जुलाई माह में डायरिएल डीजीजेज (दस्त रोग) की संभावना के दृष्टिगत फंट लाईन वर्कर्स, ओआरएस पैकेट तथा क्लोरीन की गोलिया भी उपलब्ध करायी जायेंगी। इसके साथ ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनीस्ट्रेशन विभाग द्वारा खाद्य एवं पेयपदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ताविहीन पदार्थों को बिक्री से रोकने/नियंत्रित करने का कार्य किया जायेगा। बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे ने किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अरूण त्रिपाठी, डीपीआरओ घनश्याम सागर, ईओ नगर पालिका अंगद गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, बीएसए अनूप तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।