
बस्ती। जनपद बस्ती की छावनी पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना छावनी अंतर्गत उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपए के इनामी दो गैंगस्टर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई बबुरहवा कट, थाना छावनी क्षेत्र के पास की। समय करीब सुबह 11 बजे दोनों इनामी अपराधियों को दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संतोष कुमार, पुत्र कन्हईलाल, निवासी हिलालपुर, थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा। तथा मोहम्मद अफसर, पुत्र अनीष, निवासी पाण्डेय पुरवा, रामनगर तरहर, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा के रूप में हुई है।
दोनों अभियुक्तों संतोष कुमार व मो. अफसर के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। मु0अ0सं0-74/2025, धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट, मु0अ0सं0-145/2024, धारा 201/395/412 IPC, मु0अ0सं0-146/2024, धारा 394/395/397/398/412 IPC व 3/25 आयुध अधिनियम। यह सभी मुकदमे थाना छावनी, जनपद बस्ती से संबंधित हैं।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, चौकी इंचार्ज विक्रमजोत उ0नि0 शशि शेखर सिंह, उ0नि0 कृष्ण कुमार शाहू, हे0का0 रामायन धर दुबे, हे0का0 विक्रान्त, का0 राजू गुप्ता शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ लगातार प्राथमिकता में है।