
बस्ती। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव विजय पांडेय ने की, जबकि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन की मजबूती ही फार्मासिस्टों की समस्याओं के समाधान की कुंजी है, और इसके लिए संगठन निरंतर कार्य कर रहा है।
संगठन का पुनर्गठन एवं नयी जिम्मेदारियाँ:
बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें विजय पांडेय को पुनः प्रदेश सचिव, प्रमेन्द्र को मण्डल अध्यक्ष, संदीप चौधरी एवं परमात्मा प्रसाद को उपाध्यक्ष, अंशुल श्रीवास्तव को टीचर विंग मण्डल अध्यक्ष, गिरजेश सेन को जिलाध्यक्ष (बस्ती) बनाया गया।
इसके अतिरिक्त कृष्ण मोहन यादव को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, सलाउद्दीन को जिला संरक्षक, वैभव श्रीवास्तव को महासचिव, सिद्धार्थ सिंह और फारूक अब्दुल्ला को उपाध्यक्ष, विक्रम शर्मा एवं अजय चौधरी को सचिव, अजय चौधरी को कोषाध्यक्ष, उषा चतुर्वेदी और श्याम मोहन चौधरी को जिला सलाहकार तथा धर्मेंद्र कुमार को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारियाँ तय की गईं।
संगठन के विस्तार पर ज़ोर: नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष प्रमेन्द्र ने कहा कि एसोसिएशन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और फार्मासिस्टों की समस्याओं का प्रभावी समाधान कराना उनकी प्राथमिकता होगी। यह बैठक एसोसिएशन के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
इस अवसर पर सूरज चौहान, अभिषेक उपाध्याय, अब्दुल राशिद, मो. नसीम खान, अश्विनी चौधरी, अरविंद कुमार मौर्य, धर्मनाथ, राजन जायसवाल, विनय कुमार मौर्य, सेराज अहमद, विशाल कुमार, श्याम मोहन चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद रहे।