
नईदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साज़िश मामले में गुरुवार को हरियाणा समेत देशभर में कुल 18 जगहों पर रेड मारी। इसमें हरियाणा के 7, पंजाब के 9 और उत्तर प्रदेश के दो जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
आतंकवाद को लेकर सख्त कदम उठाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज बड़ी छापेमारी कर डाली है. हरियाणा के करनाल समेत 7 जगहों पर रेड मारी है। एनआईए ने करनाल की पुलिस लाइन, कुंजपुरा और घरौंडा में छापेमारी की। एक पुलिसकर्मी के आवास पर कई घंटों से पूछताछ चल रही है।
एनआईए ने पंजाब में आपराधिक गतिविधियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन के सिलसिले में करनाल के आरके पुरम इलाके में भी छापेमारी की। एजेंसी ने अशोक भाटिया के परिवार से पूछताछ की जिनके बेटे ने अमेरिका में रहकर कथित तौर पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले एक व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर किया था. छापेमारी और पूछताछ करीब 3 घंटे तक चली है।
वहीं एनआईए ने पंजाब के जालंधर और होशियारपुर में भी छापेमारी की। जालंधर के मनसा के बुढलाडा में एनआईए ने पाकिस्तान के साथ कथित संबंधों को लेकर यूट्यूबर सुखबीर सिंह के घर की तलाशी ली। वहीं संदिग्ध लेनदेन को लेकर ब्रिटेन का एक लड़का भी जांच के दायरे में है।
साथ ही एनआईए ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आज सुबह होशियारपुर के टांडा के गढ़ी मोहल्ले में एक घर पर भी छापा मारा। टीम सुबह 6 बजे पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की।