
बस्ती। जनपद बस्ती की रुधौली पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेज कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए 24 घंटे के भीतर गेहूं चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की 5 बोरी गेहूं(करीब 3 क्विंटल), एक तीन पहिया वाहन (टेंपो), दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 475 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम महुवार निवासी श्याम मनोहर जायसवाल ने 26 जून को रुधौली थाने में तहरीर दी थी कि 25 जून की भोर में करीब 3 बजे, उनकी गल्ले की दुकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से दो अज्ञात व्यक्तियों ने 5 बोरी गेहूं चोरी कर ली। इस घटना पर थाना रुधौली में मु.अ.सं. 174/2025, धारा 303(2), 317(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की गई। फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने 27 जून की आधी रात के करीब 00:50 बजे रुधौली-डुमरियागंज मुख्य मार्ग स्थित गंधारिया मोड़ के पास से गौरव यादव (24 वर्ष) और लवकुश निषाद (20 वर्ष) को चोरी किए गए गेहूं और प्रयुक्त टेंपो के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गौरव यादव, पुत्र कैलाश यादव, निवासी मंझरिया पठान, थाना बेलहर कला, जनपद संतकबीरनगर तथा लवकुश निषाद, पुत्र नरेन्द्र निषाद, निवासी पड़रिया, थाना बेलहर कला, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उपेंद्र शर्मा, उ0नि0 अनिल कुमार, उ0नि0 गोकर्ण पाण्डेय, हे0का0 संतोष यादव, का0 ऋतिक कुमार तथा का0 अंकित राय शामिल रहे।