
नजीबाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार द्वारा दानवीर सेठ भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस पर व्यापारी नेता शिव कुमार माहेश्वरी को सम्मानित करने का कार्य किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर के पदाधिकारीगण शिव कुमार माहेश्वरी के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने शिव कुमार माहेश्वरी को अंग वस्त्र पहनाकर, प्रतीक चिन्ह एवं व्यापारी रत्न सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें कि शिव कुमार माहेश्वरी काफी लंबे समय से व्यापारी नेता के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारी हितों के लिए अनेकों कार्य किए हैं और आज भी हमेशा ही व्यापारी हितों के लिए तत्पर रहते हैं। व्यापारियों के सुख – दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। मौजूदा में वह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय मंत्री हैं। इसके अतिरिक्त वह माहेश्वरी सभा जनपद बिजनौर के भी जिला अध्यक्ष हैं।
शिवकुमार माहेश्वरी ने इस मान सम्मान के लिए अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान मुझे और मजबूती से आगे भी व्यापारी हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। जिला अध्यक्ष अभिनव एडवोकेट ने दानवीर सेठ भामाशाह के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
प्रदीप डेजी माहेश्वरी के संचालन आयोजित सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, माहेश्वरी महासभा मंत्री आशीष तोषनीवाल, रजत अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, आयुष बंसल, चित्रांश अग्रवाल, अनमोल गुप्ता आदि रहे।