
बस्ती। थाना मुंडेरवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को महज 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से न सिर्फ बालक के माता-पिता को राहत मिली, बल्कि ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बेहरा निवासी राम आशीष शर्मा ने शनिवार को अपने 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक शर्मा के लापता होने की सूचना थाना मुंडेरवा में दी थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 28 जून की शाम लगभग 6:30 बजे घर से कहीं चला गया था, और तमाम प्रयासों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुंडेरवा पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0-120/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीकृत किया और बालक की खोज में टीमें गठित कीं। सर्विलांस टीम, सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया व मुखबिरों की मदद से अथक प्रयास के बाद पुलिस टीम ने मात्र 12 घंटे में बालक को सकुशल बरामद कर लिया।
बरामदगी के पश्चात पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर बालक को बाल कल्याण समिति (CWC) के माध्यम से उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया। बेटे को सही-सलामत पाकर परिजनों ने पुलिस टीम की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
बरामदगी करने में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुंडेरवा अतुल कुमार अंजान, उप निरीक्षक जावेद खान, दयानाथ राम, विजयकांत यादव व मिथिलेश मिश्रा, कांस्टेबल हरिओम यादव, सदानंद सिंह व जितेन्द्र कुमार शाह शामिल रहे।
जनपद बस्ती की इस त्वरित व संवेदनशील पुलिस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि बच्चों की सुरक्षा और जनता के विश्वास की बहाली के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क और प्रतिबद्ध है।