
•बल्दीराय ब्लाक के काकरकोला ग्रामसभा का मामला।
बल्दीराय/सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लाक के काकरकोला ग्रामसभा में तालाब की खुदाई मनरेगा मजदूर की जगह जेसीबी से करवाई जा रही है और सेक्रेटरी, बीडीओ द्वारा इस बड़े भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे सरकार की मजदूरों के पलायन रोकने की मंशा मात्र दिखावा बनकर रह गया है।
वि०खं० बल्दीराय के काकरकोला ग्रामसभा में विकासकार्यों में विभागीय संलिप्तता के चलते खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। तालाबी की खुदाई जेसीबी से की रही है। जो कि फोटो में कैद खुदाई करती जेसीबी साफ दिख रही है और खुदाई स्थल भी जेसीबी की खुदाई को बयां कर रही है। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि मस्टररोल में 82 मजदूरों को दिखाया गया है और खुदाई मशीन से करके भुगतान की तैयारी हो रही है।
सरकार की मंशानुसार ग्रामसभाओं में मजदूरों को मनरेगा कार्य में रोजगार देकर पलायन को रोकने की मंशा है। जिसमें विकासकार्यों में मनरेगा मजदूर से ही कार्य कराने की योजना को भ्रष्ट प्रधान व सेक्रेटरी तथा ब्लाक के अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजना को पलीता लगा रहे हैं। देखना यह है कि जिला प्रशासन ब्लाक में व्याप्त बड़े भ्रष्टाचार की कड़ी में इस ग्रामसभा के भ्रष्टाचार पर क्या कार्यवाई करता है।