
बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, बस्ती की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज, बस्ती के सभागार में आयोजित हुई। यह बैठक 31 मई 2025 को रॉयल होटल, लखनऊ में संपन्न संघर्ष समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों तथा संगठन के परिपत्र संख्या 8/2025 के निर्देशों के अनुपालन में बुलाई गई थी। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं सक्रिय शिक्षक साथियों ने सहभागिता की।
बैठक के प्रमुख विचारणीय बिंदु इकाई स्तर पर शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर विचार, जिला विद्यालय निरीक्षक-बस्ती तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक-बस्ती मंडल, बस्ती के कार्यालय में शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर विचार, वर्ष 2025-26 की सदस्यता पर विचार, पूर्व बैठक में प्रस्तावित ब्लॉकस्तरीय एवं तहसीलस्तरीय पदाधिकारियों के मनोनयन पर विचार के साथ-साथ आगामी 20 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संपन्न होने वाले धरने की रूपरेखा पर विचार किया गया।
अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने सभी शिक्षकों का 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक-बस्ती कार्यालय पर आयोजित धरने में अधिक अधिक संख्या में पहुँचकर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होेंने विवेकानंद इंटर कॉलेज-दुबौलिया के प्रबंधक द्वारा डीआईओएस के निर्देश पर शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट-1921 में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे डीआईओएस को यह अधिकार प्राप्त हो कि वह शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि का निर्देश दें।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का व्यवहार अत्यंत ही विद्वेषपूर्ण व निराशाजनक है तथा संगठन इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता है और डीआईओएस को यह अल्टीमेटम दिया जाएगा कि यदि एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की सेवा पुस्तिका से प्रतिकूल प्रविष्टि नहीं हटाई गई तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा।
संगठन के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ. विकास भट्ट ‘कामिल’ ने अपने भाषण में संगठन की सदस्यता बढ़ाने तथा सामंजस्य बनाकर कार्य करने पर बल दिया। रामगोपाल यादव, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, इंद्रजीत सहित अधिकांश वक्ताओं ने संगठन की एकजुटता तथा 20 अगस्त को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित किए जाने वाले धरने में अधिक से अधिक संख्याबल एकत्र करने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह तथा संचालन जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने किया।
बैठक में कोषाध्यक्ष आज्ञाराम यादव, उपाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ. विकास भट्ट ‘कामिल’, उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, संयुक्त मंत्री प्रेमनाथ विश्वकर्मा, संयुक्त मंत्री शंभू नाथ वर्मा, संजय कुमार द्विवेदी, नीलिमा गौतम, सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी, छेदी प्रसाद मौर्य, डॉ.वीरेंद्र प्रसाद उपाध्याय, बृजपाल सिंह, शिवशरण चौधरी, राजेश मणि त्रिपाठी, हेमंत कुमार चौधरी, दिनेश कुमार, डॉ. इंद्रजीत ‘पाॅटर’, शिव गोविंद दूबे, अरुण कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश, किशोर कुमार, दिवाकर अमर सिंह, छोटेलाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।
_*डॉ.विकास भट्ट ‘कामिल’*प्रमुख विषयों में शिक्षकों की लंबित समस्याओं, डीआईओएस एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण, सदस्यता अभियान, तथा ब्लॉक एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों के मनोनयन पर चर्चा की गई।_