
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से जुड़े नियमों में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया है। प्राधिकरण ने वर्ष 2025-26 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की नई सूची जारी कर दी है। यह सूची नया आधार कार्ड बनवाने और पुराने कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी को अपडेट कराने, दोनों ही प्रक्रियाओं पर लागू होगी। यदि आप नया आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं या अपने मौजूदा आधार में नाम, पता या जन्मतिथि जैसी कोई जानकारी बदलना चाहते हैं, तो आपको इन नए नियमों के तहत निर्धारित दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
किन लोगों पर लागू होंगे ये नए नियम?
यूआईडीएआई द्वारा जारी यह अपडेटेड डॉक्यूमेंट लिस्ट निम्नलिखित लोगों पर लागू होगी:
- भारतीय नागरिक
- विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक (NRI)
- 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे
- भारत में लंबे समय तक वीज़ा पर रह रहे विदेशी नागरिक
आधार बनवाने या अपडेट के लिए इन चार प्रमाणों की होगी जरूरत:-
आधार से संबंधित किसी भी कार्य के लिए चार प्रमुख प्रमाणों को आधार बनाया है, जिनके लिए अलग-अलग दस्तावेज़ मान्य होंगे:
- पहचान प्रमाण (Proof of Identity – POI): आपकी पहचान और फोटो को प्रमाणित करने के लिए।
- पते का प्रमाण (Proof of Address – POA): आपके निवास स्थान की पुष्टि के लिए।
- जन्मतिथि का प्रमाण (Proof of Date of Birth – DOB): जन्मतिथि को दर्ज कराने या सही कराने के लिए।
- रिश्ते का प्रमाण (Proof of Relationship – POR): परिवार के मुखिया के साथ संबंध स्थापित करने के लिए।
प्रमुख दस्तावेजों की विस्तृत सूची:
1. पहचान प्रमाण (POI) के लिए :
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड (ई-पैन भी मान्य)
- वोटर ID कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी विभाग/PSU द्वारा जारी फोटो ID
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पेंशनर कार्ड
- ट्रांसजेंडर ID कार्ड
- सरकारी कर्मचारी ID
2. पते का प्रमाण (POA) के लिए:
- बिजली, पानी, गैस या लैंडलाइन टेलीफोन बिल (तीन माह से अधिक पुराना न हो)
- बैंक पासबुक या खाता विवरण
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पंजीकृत किराया समझौता
- राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र
3. जन्मतिथि (DOB) बदलवाने के लिए:-
- विद्यालय की मार्कशीट
- पासपोर्ट
- पेंशन दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि दर्ज हो
- राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र।
4. रिश्ते का प्रमाण (POR)
- जन्म प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर की प्रति
- पासपोर्ट में माता-पिता या पति/पत्नी का नाम
- किसी सरकारी दस्तावेज़ में पारिवारिक संबंध का उल्लेख
मुफ्त ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा 14 जून 2026 तक
UIDAI ने नागरिकों को राहत देते हुए घोषणा की है कि 14 जून 2026 तक आप myAadhaar पोर्टल पर जाकर पहचान और पते से संबंधित दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपना अपडेटेड ई-आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।