
•कहा- तापमान ज्यादा है करें सिंचाई व सुबह शाम गन्ने की निगरानी करे गन्ना किसान।
बस्ती। जनपद के रुधौली क्षेत्र स्थित बजाज चीनी मिल अंतर्गत बहादुरपुर ब्लॉक के विभिन्न गन्ना केंद्रों रामापुर, जलालपुर, भरवलिया, कसैला, पिकोरा, हथिया, भोयर आदि गांवों में मंगलवार को गन्ना निरीक्षण अभियान चलाया गया।
गन्ना निरीक्षण के दौरान गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडेय ने खेतों का दौरा करते हुए किसानों को गन्ना फसल की देखरेख संबंधी सुझाव दिए। उन्होंने किसानों से कहा कि वर्तमान में तापमान अधिक है और यह गुला फूटने का समय है, ऐसे में फसलों को समय से सिंचाई अवश्य करें। इससे गन्ने के उत्पादन में वृद्धि होगी।
उन्होंने किसानों को सलाह दी कि सुबह और शाम नियमित रूप से खेतों का निरीक्षण करें। यदि गन्ने पर कहीं भी रोग या कीट का लक्षण दिखाई दे तो शीघ्र ही चीनी मिल द्वारा प्रदान की जा रही दवा का प्रयोग करें। यह दवा मिल के जोन कार्यालय नगर बाजार, बस्ती से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, नजदीकी फील्ड सुपरवाइजर से भी दवा लेने की सुविधा उपलब्ध है। गाँव-गाँव में दवा वितरण अभियान चलाया जा रहा है।
बाल सिंधु गगन पांडेय ने यह भी कहा कि जैसे ही तापमान में थोड़ी कमी आए, एनपीके (NPK) खाद का छिड़काव करें। खेत में कार्य करते समय सावधानी बरतें और जूते पहनकर ही मेड़ पर चलें।
यह अभियान गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, फील्ड सुपरवाइजर मदन मोहन पांडेय, एवं कृषक पहलाद यादव, बबलू यादव, राम भवन यादव, चंद्रशेखर यादव, नरेंद्र चौधरी, शिव पूजन चौधरी, रमेश चंद्र पांडेय, सुरेश सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।