
बस्ती। सामाजिक संस्था सेवा समर्पण भाव परिवार के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को हर्रैया स्थित केशवपुर कैंप कार्यालय में बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद युवाओं समेत कई रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना कोतवाली हर्रैया के प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, “रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जो किसी के जीवन में खुशियों की लौ वापस ला सकता है—यह किसी वृद्ध की लाठी, बच्चे के सिर से हटती पिता की छांव, या किसी मांग का सिंदूर बचाने जैसा योगदान देता है।”
उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की और आयोजकों व रक्तदाताओं को इस नेक पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। रक्तदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस रक्तदान शिविर में प्रशांत त्रिपाठी, सर्वेश त्रिपाठी, शक्ति शरण उपाध्याय, राजमणि चौधरी, संदीप मोदनवाल, शिवांश गुप्ता, प्रदीप पांडेय समेत 15 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर इस महादान में भागीदारी की।
शिविर के आयोजक दिलीप पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा “जब आप रक्तदान करते हैं तो केवल रक्त नहीं, बल्कि किसी की टूटी हुई उम्मीद को जीवनदान देते हैं। आपका छोटा सा प्रयास कई लोगों के लिए जीवन रक्षक बन सकता है।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जो भी स्वस्थ और इच्छुक हैं, वे निरंतर रक्तदान करते रहें और समाज की सेवा में योगदान दें।