
बस्ती। पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत दुबौलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत चकोही में पंचायत भवन के पीछे लगभग 1,000 आम, अमरूद सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संदीप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीडीओ संदीप सिंह ने कहा कि “पौधारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि लोगों में जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है।”
उन्होंने बताया कि दुबौलिया ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगभग 10,000 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव समेत कई अन्य अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।