
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आजमगढ़ के विकासखंड सठियांव स्थित ग्राम पंचायत केरमा पहुंचे, जहाँ उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में आज एक ही दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से दोपहर तक 22 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं और शाम 6 बजे तक यह संख्या पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि अकेले आजमगढ़ जिले में 60 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।योगी ने बताया कि वर्ष 2017 में प्रदेश में सिर्फ 5 करोड़ पौधों की नर्सरी थी, जो आज बढ़कर 52 करोड़ हो चुकी है। उन्होंने इसे “ग्रीनवेव बनाम हीटवेव” का अभियान बताते हुए कहा कि यह मिशन प्रदेश को हरित और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने लोगों से खासकर सहजन का पौधा लगाने की अपील की, जिसे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी बताया।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को बताया भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम:-
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए और उसकी सेवा करे। इससे न केवल पर्यावरण बचेगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी हम इस अभियान से जुड़ेंगे।
अपराध, राष्ट्रविरोध और सांप्रदायिकता पर कड़ा संदेश
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हम समाज को टूटने नहीं देंगे। जो महिलाएं, राष्ट्र और समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने बलरामपुर में एक अपराधी की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि अपराध, असामाजिकता और राष्ट्रविरोधी सोच को जड़ से खत्म किया जाएगा।
आजमगढ़ के विकास की तारीफ, निरहुआ का किया ज़िक्र
सीएम ने कहा कि आजमगढ़ में जब दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ सांसद बने, तब यहाँ एक्सप्रेस वे, विश्वविद्यालय और संगीत महाविद्यालय जैसे बड़े प्रोजेक्ट आए। उन्होंने कहा कि अब जब यूपी के लोग बाहर जाते हैं और अपनी पहचान बताते हैं, तो गर्व महसूस होता है। पहले ऐसा नहीं था, यूपी और खासकर पूर्वांचल के युवाओं को अपमानित होना पड़ता था।
तमसा नदी के उद्धार की सराहना, सपा पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तमसा नदी के किनारे हो रहा पौधारोपण पर्यावरणीय जागरूकता का बेहतरीन उदाहरण है और इसके संरक्षण में जिला प्रशासन की भूमिका सराहनीय है। वहीं, बिना नाम लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हमेशा समाज को बांटने का काम करते हैं, जबकि हम जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।