
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
इगलास। जनपद अलीगढ़ के विकास खंड इगलास अंतर्गत ग्राम नगला हरिकरना के प्राथमिक विद्यालय को मर्ज/विलय रुक गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों इस विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय सिमरधरी में मर्ज किए जाने का निर्देश जारी हुआ था, जिससे स्थानीय ग्रामीण, अभिभावक एवं छात्र समुदाय में गहरा असंतोष उत्पन्न हो गया था। बच्चों की बढ़ती संख्या, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था, संसाधनों की उपलब्धता एवं नियमित उपस्थिति को दरकिनार कर लिया जाना, पूर्णतया अनुचित एवं छात्रहित के विपरीत था।
इस विषय पर श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने छात्रहित को श्रेष्ठ मानते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़, डॉ० राकेश सिंह जी को प्रार्थना पत्र सौंपा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रा0 वि0 नगला हरिकरना का विलय करने का आदेश फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इससे ग्रामीणों, अभिभावकों और छात्रों में अत्यंत हर्ष है। लोगों ने इस साहसिक पहल और शिक्षा बचाने की इस जीत के लिए श्री चौधरी जी का आभार व्यक्त किया।