
बस्ती। शनिवार को विश्वकर्मा परिवार एवं अल अजहर फाउन्डेशन द्वारा कप्तानगंज कस्बे में संगम इलेक्ट्रानिक्स के निकट स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बस्ती चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से 16 लोगों ने रक्तदान किया।
आयोजक रामू विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर में प्रदीप विश्वकर्मा, गुलाम अशरफ अंसारी, जर्नादन, नीरज दूबे, अनिल विश्वकर्मा, दिलीप कुमार, पिन्टू, कुमार, राम श्याम, रूप कुमार, अन्नपूर्णा आदि ने रक्तदान किया।
रामू विश्वकर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। इसके कई लाभ है। बस्ती चैरिटेबल ट्रस्ट के आलोक चौधरी, मुकेश चौधरी, जितेन्द्र, विजय शुक्ल आदि ने योगदान दिया।