
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मनियरा उदया इंटरनेशनल स्कूल के लिए गर्व और सम्मान से भरा रहा, जब कक्षा 10वीं की तीन टॉपर छात्राओं को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आनंद रिसॉर्ट, मनियारा में सम्पन्न हुआ।
स्कूल की तीन मेधावी छात्राएं — मिस अंकिता अग्रहरि (97.8%), मिस सुप्रिया मौर्या (96%) एवं मिस निधि चौधरी (91.2%) को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए एडीएम सिटी एवं एडिशनल एसपी खलीलाबाद के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस “प्रतिभा सम्मान समारोह” में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एस.के. त्रिपाठी स्वयं उपस्थित रहे, जिनके साथ इस स्कूल के शिक्षक श्री मनप्रीत सिंह, श्री गौरव दूबे, श्री रवि गौड़, श्री दीपक कुमार, श्रीमति अनीथा तिवारी एवं श्रीमती आरती और उदया इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राएं भी इस गरिमामय अवसर का हिस्सा बने। कार्यक्रम में खलीलाबाद व आसपास के विभिन्न स्कूलों से भारी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
उदया इंटरनेशनल स्कूल की ओर से तीनों छात्राओं को हार्दिक बधाई तथा दैनिक जागरण और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया जाता है, जिन्होंने ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया।