
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डी०डी०यू०-जी० के० वाई०, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चकदही में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।


रोज़गार मेले में 492 लाभार्थियों एवं 11 प्रतिष्ठित कंपनियों (GMR Smart Electricity Distribution Pvt Ltd, Tata Autocomp Gotion Green Energy Solutions Pvt Ltd, Alicon Group, SBI Life Insurance, Hero Cycle, Genus Power Infra, Quess Corp, Best International Pvt Ltd, Samvardhana Motherson Adsys Tech Limited, Tata Motors, The Hiring Company) द्वारा प्रतिभाग किया गया, मेले में 142 युवाओं को रोज़गार मिला।
रोज़गार मेले में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई, जिला सेवायोजना अधिकारी, एम०आई०एस० प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं आदि उपस्थित रहे।