
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी गऊ घाट चौकी क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी गुपचुप तरीके से प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे और एक संगठित नेटवर्क के जरिए वसंत कुंज सेक्टर-आई क्षेत्र में नशे की आपूर्ति कर रहे थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ, नकद धनराशि, मोबाइल फोन और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं और पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की पहचान कर रही है। निकट भविष्य में और गिरफ्तारियाँ होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई को समाज को नशे जैसी बुराई से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है