दुबौलिया(बस्ती)। अति संवेदनशील तटबंध कटरिया-चांदपुर पर खलवा गांव के पास सरयू नदी में नवजात का शव उतराया देखा गया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह तटबंध पर टहलने निकले कुछ लोगों को सरयू के किनारे एक नवजात का शव उतराया दिखाई पड़ा। नवजात 24 घंटे का लग रहा था। नाभि नाल भी नहीं कटा हुआ था। मुकामी पुलिस ने चौकीदार के सहयोग से शव को सरयू से बाहर निकलवाया। प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।