
????????????
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बस्ती में मंगलवार से पांच दिवसीय एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) और एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों पर केंद्रित ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में हुआ।
प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन ने बताया कि प्रशिक्षित संदर्भदाताओं को अपने-अपने ब्लॉकों में निर्धारित समय पर प्रशिक्षण आयोजित कर इसके उद्देश्यों को स्कूल स्तर तक पहुंचाना होगा। राज्य परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में आए अनिल कुमार ने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
प्रवक्ता वंदना चौधरी, एसआरजी अंगद पांडेय और आशीष श्रीवास्तव ने बुनियादी भाषा और गणना कौशल के साथ एनसीईआरटी की नई पुस्तकों में किए गए परिवर्तनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा तीन की नव विकसित हिंदी पुस्तक वीणा-1 में चार पाठों ‘वाराणसी की यात्रा’, ‘घुमक्कड़ तारक’, ‘भारत है मेरा घर’ आदि को राज्य स्तर पर जोड़ा गया है।
संदर्भदाताओं ने गणित मेला पुस्तक पर भी चर्चा की और शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस प्रशिक्षण में जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रविनाथ त्रिपाठी, डॉ. गोविंद प्रसाद, कुलदीप चौधरी, शशिदर्शन त्रिपाठी, इमरान सहित जिले भर के एआरपी, केआरपी व शिक्षक प्रतिभागी मौजूद रहे।