
बस्ती। नेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली के सहयोग से युवा विकास समिति द्वारा 17 जुलाई को रामनगर विकास खंड सभागार में “बढ़ते कदम” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम आयोजन से जुड़े बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें बताया कि बढ़ते कदम योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिये सामुदायिक जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना, सामाजिक एकीकरण को बढावा देना और उन्हें मुख्यधारा में लाना है।
उन्होंने बताया की नेशनल ट्रस्ट नई अधिनियम के अंतर्गत आने वाले दिव्यांगजनों के संबंध में जनता में जागरूकता बढ़ाना और समाज में उनके समावेश, सामाजिक एकीकरण और जीवन के सभी पहलुओं में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।