👉 डीएम की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों तथा जनपद के अन्नदाता किसानों को दिलाई गई जल शपथ।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कल कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

किसान दिवस में उप कृषि निदेशक द्वारा सर्वप्रथम जनपद में उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता के बारे में बताया गया। जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक एवं यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। सहकारिता विभाग द्वारा सभी समितियां पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा बताया गया कि धान में खरपतवार के नियंत्रण हेतु वह रोपाई के तीन दिवस अंतर्गत ही खरपतवार्नशी बूटाक्लोर रसायन का प्रयोग करें तत्पश्चात 30 दिवस के अंदर बिसपेरिबेग सोडियम अथवा अन्य खरपतवारनाशी का प्रयोग करें।
इसी क्रम में दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक भूजल सप्ताह के आयोजन का प्रारंभ दिनांक 16 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार से सभी संबंधित अधिकारियों तथा जनपद के अन्नदाता किसानों की उपस्थिति में जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी,तथा उपनिदेशक कृषि द्वारा जल शपथ दिलाकर प्रारम्भ किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय ने जल का विवेकपूर्ण उपयोग करके स्लोगन जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित को सार्थक करने के लिए जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने हेतु आह्वान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने पानी के बचत करने तथा प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सिंचाई हेतु ड्रिप स्प्रिंकलर पद्धति की जानकारी दी गई । भूमि संरक्षण अधिकारा मेड बन्दी तथा समतलीकरण और सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा आवश्यकतानुसार उचित मात्रा में सिंचाई करने तथा बोरवेल के नजदीक प्रदूषण ना फैलाकर भूगर्भ जल को प्रदूषित होने से बचाने के विषय में विशेष बल दिया गया।
इसी क्रम में प्रगतिशील कृषक सुरेन्द्र राय के साथ अन्य कृषक भी भूजल सप्ताह अंतर्गत कृषक चर्चा में बढ़ चढ़कर जल के दुरुपयोग तथा कम पानी के उपयोग के उद्देश्य से अपना मंतव्य रखा गया। अंत में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा सिंचाई में जल का उचित उपयोग कैसे किया जाए के विषय में क्रमबद्ध तरीके से विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्मानित किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।
