
संत कबीर नगर। शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जनपद में खाद/उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच हेतु कृषि विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों, संबंधित उप ज़िलाधिकारी एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए की तीन संयुक्त टीम तहसीलवार गठित की गई है।



इसी क्रम में तहसील मेहदावल मे उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, एसडीएम संजीव कुमार एवं डा ब्रजेश STA, धनघटा तहसील मे भूमि संरक्षण अधिकारी दीप चंद चौरसिया, उप जिलाधिकारी डा सुनील कुमार एव , भ्रागुमणि STA व तहसील खलीलाबाद में डा0 सर्वेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी अरुण कुमार एव STA की टीमें गठित कर उर्वरकों की जांच हेतु औचक छापामार की कार्यवाही कुल 26 दुकानों से 10 नमूने लेते हुए 01 दुकानदार का लाइसेंस निलंबित करते हुए कुल 04 दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही संपादित की गई।
तहसील धनघटा मे कुल 08 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 02 SSP व सूक्ष्म तत्व उर्वरक के नमूना ग्रहण किया गए। तहसील खलीलाबाद मे कुल 15 दुकानों का निरीक्षण कर 7 SSP, NPK, के नमूने ग्रहण किये गए। चार दुकानदार को अभिलेख अपूर्ण होने तथा अनियमित रखरखाव पर नोटिस जारी किया गया ।एक दुकानदार शाकिर अली खाद भंडार, चुरेब का लाइसेंस दुकान बंद कर भागने पर किया गया।
तहसील मेहदावल मे 03 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 1 नमूना SSP, का नमूना ग्रहण किया गया ।
खलीलाबाद में प्रमुख प्रतिष्ठान जिनका निरीक्षण किया गया जैसे- शाकिर अली खाद भंडार, भुवरिया एग्री जंक्शन, खीरी दिहा एग्री जंक्शन, बेलहवा किसान एंटरप्राइज़, भुजैनी चौधरी खाद भंडार, कांटे एग्री जंक्शन, कांटे आईएफडीसी, कांटे बी पैक्स , बूढ़ा कला संतोष चौधरी खाद बीज भंडार, किन्नौना कुर्तिया, अफ़ज़ल फ़र्टिलाइजर्स, टेमा रहमत बरनवाल ट्रेडर्स, नौवागाँव किसान बीज भंडार, नौवागाँव राजधानी कृषि विकाश केंद्र, नौवागाँव दिनेश इंटर प्राइसेस, भुजैनी तिवारी एंटरप्राइज़,भुजैनी आदि का किया गया।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार जनपद मे उर्वरकों की जांच हेतु औचक छापे मे कुल 26 दुकानों का निरीक्षण कर कुल 4 दुकानों को नोटिस जारी कर कुल 10 नमूने लिए गए जिसमे से एसएसपी,एनपीके, आदि उर्वरकों का नमूना लिया गया। ग्रहीत नमूनों को प्रयोगशाला मे परीक्षण हेतु प्रेषित किया जायेगा। यदि नमूने का परिणाम अमानक आने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
खरीफ सीजन में बुवाई कार्यक्रम समापन की ओर है तथा इस समय उर्वरकों की उपलब्धता में किसान भाइयों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, इस कारण आवश्यक प्रबंध समय समय पर किए जा रहे हैं ।अतः खाद एवं कीटनाशक की दुकानों पर गुणवत्ता नियंत्रण ,ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी रोकने हेतु औचक छापामार कार्रवाई आगे भी सघन रूप से जारी रहेगी।संलिप्तता पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।