
गोरखपुर। रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के बहराइच और खीरी जनपदों के बीच रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने भीरा खीरी से रायबोझा (120 किमी.) के बीच नई ब्रॉड गेज रेल लाइन निर्माण तथा मैलानी–भीरा खीरी (16 किमी.) और नानपारा–रायबोझा (13 किमी.) के आमान परिवर्तन हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे (एफ.एल.एस.) को ₹3.58 करोड़ की लागत से स्वीकृति प्रदान की है।
विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा पिछड़ा क्षेत्र
यह सर्वेक्षण हिमालय की तराई में स्थित पिछड़े क्षेत्रों को देश के ब्रॉड गेज नेटवर्क से जोड़ने की दृष्टि से किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित नई रेल लाइन दुधवा नेशनल पार्क के बाहर से होकर निकलेगी, जिससे पर्यावरण को भी कोई क्षति नहीं पहुंचेगी। इसके साथ ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार की जाएगी।
पर्यटन, व्यापार और संपर्क को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे की यह पहल न केवल दिल्ली और देश के उत्तरी-पश्चिमी भागों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी, बल्कि पूर्वी भारत से पीलीभीत और उत्तराखंड तक सुगम रेल संपर्क भी उपलब्ध कराएगी। इससे क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन, वन्य एवं कृषि उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को आर्थिक अवसर प्राप्त होंगे। यहाँ के वन्य एवं कृषि उत्पादों को विपणन हेतु देश के महानगरों में सीधी ट्रेन की सुविधा से भेजा जा सकेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, यह योजना तराई के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।