
बस्ती। श्रावण मास में शिवभक्तों की भारी भीड़ और कांवड़ यात्रा व मेला आयोजन को ध्यान में रखते हुए जनपद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती संजीव त्यागी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने संयुक्त रूप से थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत कडर मंदिर का दौरा किया।




निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रावण मास में संभावित भीड़, कानून-व्यवस्था, कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, मार्ग व्यवस्था, पार्किंग और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे विषयों पर बारीकी से समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी एवं थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह भी मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और राजस्व विभाग के कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती और स्थानीय संभ्रांत व्यक्ति भी इस निरीक्षण में सम्मिलित हुए।
निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पेयजल, बिजली आपूर्ति और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया गया। प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि श्रावण मास में धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।