
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन बस्ती में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के टर्नआउट की जांच की और कर्तव्य के दौरान वर्दी की उत्कृष्टता व जनता से मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।






निरीक्षण के उपरांत पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई और टोलीवार ड्रिल के माध्यम से अनुशासन एवं एकरूपता का अभ्यास कराया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कई महत्वपूर्ण कार्यालयों व सुविधाओं का निरीक्षण किया, जिनमें शस्त्रागार, जी.डी. कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, नवनिर्मित बैरक, यातायात कार्यालय एवं डायल-112 कार्यालय शामिल रहे। उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेखों के समुचित रख-रखाव तथा निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे:
- जी-05 एवं जी-08 भवनों में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश।
- जेटीसी/आरटीसी के रिक्रूट आरक्षियों के लिए बैरक, शौचालय, बाथरूम व हौज का निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक निर्देश।
- बैरकों और स्टोर्स में सफाई एवं व्यवस्थापन पर विशेष जोर।
- निर्माणाधीन जिम का निरीक्षण कर कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश।
- जल जमाव की समस्या को देखते हुए जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
- मुल्जिम ड्यूटी में लगे कर्मियों को उनके दायित्वों को लेकर ब्रीफ कर उचित मार्गदर्शन देने हेतु निर्देश।
पुलिस अधीक्षक ने अर्दली रूम का भी आयोजन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, और अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।