लखनऊ
राजधानी लखनऊ में विजिलेंस टीम ने मंगलवार को की बड़ी छापेमारी।
विजिलेंस टीम की जल निगम के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस के पांच अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी खत्म।
रिटायर्ड सहायक अभियंता और प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता(मु.) सत्यवीर सिंह चौहान के घर छापेमारी हुई।
अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक व सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा, प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण पटेल के घर छापा।
इससे पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में अब तक 11 मामले हो चुके हैं दर्ज।
करोड़ों रूपये की अघोषित संपत्ति में निवेश के दस्तावेज मिले
मकान,खेत,फ्लैट, गाड़ियों के कागजात ठिकानों से बरामद हुए
म्यूचुअल फंड,बीमा पॉलिसी,पोस्ट ऑफिस में निवेश के प्रपत्र मिले
विभिन्न बैंक के खाते एवं बैंक लॉकर के प्रपत्र भी हासिल हुए
सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में ज्वैलरी भी बरामद हुई
विजिलेंस ने 8 घंटे 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की
विकास खण्ड और एल्डिको ग्रीन, इंदिरानगर में छापेमारी हुई.
हालांकि विजिलेंस के अफसर इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. फिलहाल की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।