
धनपतगंज(सुल्तानपुर)। धनपतगंज उपकेंद्र क्षेत्र के शेरपुर में हाइटेंशन लाइन के झूलते तार से खेत की जोताई नहीं हो पा रही हैं। किसान राम शंकर यादव ने बताया कि बिजली का तार खेत में झूल रहा है। जो जमीन से महज पांच से छह फीट की ऊंचाई पर है। जिसके चलते खेत में धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के लाइनमैन को इस समस्या से कई बार अवगत कराया। और तारों को कसने की मांग की लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी है। लटक रहे बिजली के तार से बड़ी घटना घट सकती हैं। वहीं किसान राम शंकर यादव ने बिजली महकमा से मांग की है कि लटक रहे बिजली के तार को कस दिया जाए जिसे खेत में धान की रोपाई हो सके।