
लंभुआ/सुलतानपुर। जिले के प्रसिद्ध शिवशक्ति पीठ बाबा जनवारीनाथ धाम में श्रावण मास के पावन अवसर पर बाबा जनवारीनाथ सेवा संस्थान द्वारा महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का तीसरे दिन भी आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में 12 परिवारों ने पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अर्चना, वंदन एवं श्रृंगार किया।
तत्पश्चात दुग्धाभिषेक, रुद्राष्टक पाठ, भस्म आरती और शिव आरती संपन्न हुई। संस्थान से जुड़े प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सुधांशु तिवारी ने बताया कि आचार्य आनंद उपाध्याय, राहुल तिवारी, विपिन शुक्ला एवं अनंत राम पांडेय के संयोजन में यह आयोजन 18 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रतिदिन किया जा रहा है।
संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि श्रावण मास में यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे पिछले वर्ष श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भागीदारी की थी, इस वर्ष भी रुद्राभिषेक में शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
रणवीर सिंह ने बताया कि रुद्राभिषेक से शिव कृपा प्राप्त होती है और समस्त कष्टों का नाश होता है। कार्यक्रम की सफलता में संस्था के समस्त स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। आज के यजमानों में नरेंद्र बहादुर सिंह, रमाशंकर मिश्रा, रणवीर सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, रामकेश सिंह सहित कई शिवभक्त शामिल रहे।