
बस्ती। गुरुवार को डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया कि 03 व्यक्ति भेष बदलकर भगवा वस्त्र धारण कर के भीक्षा माँग रहे है कालर चोरी के संदेह के आधार पर सूचना दिया। इस सूचना पर डायल 112 तथा थाना स्थानीय की पुलिस/LIU बस्ती की टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर जाँच किया गया तथा तीनों लोगो से पूछताछ किया गया व उनके नाम व पता के बारे में पूछा गया तो उनके पास से मिले आधार कार्ड व पूछताछ से ज्ञात हुआ कि तीनों का नाम क्रमशः 1. फूल मोहम्मद S/O सहबजान R/O जगतमाफा P/S एकौना जि० देवरिया उम्र 59 वर्ष 2. मो0 हदीश पुत्र वगेदन सा0 सेमरी थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर उम्र 58 वर्ष 3. ललकू पुत्र वजैश सा० महेश पुर थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर उम्र 38 वर्ष है।
उक्त तीनों के निवास स्थान पर जरिए दूरभाष वार्ता करके पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि तीनों का पेशा है भीक्षा माँगना। भीक्षा माँग कर अपना जीवनयापन करते है।
जाँच से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि उक्त तीनों व्यक्ति विदेशी है। अतः शांति व्यवस्था भंग करने के कारण उक्त तीनों व्यक्तियों का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में किया गया।

बता दें कि गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ब्लॉक के नारायणपुर गांव में ग्रामीणों ने भीख मांग रहे कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा था। जिनकी तलाशी में ग्रामीणों को थाईलैंड से जुड़े रुपए और दस्तावेज मिले थे। ये भीक्षा मांगते पकड़े गए संदिग्ध लोग भगवा रंग वस्त्र की वेशभूषा धारण कर किये हुए थे। जिसकी ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए थाने गई थी।