
बस्ती। थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के कबरा निवासी कृष्ण चौधरी उर्फ सोनू ने जमीनी विवाद को लेकर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र देकर जान-माल की सुरक्षा तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
कृष्ण चौधरी के अनुसार, 19 जुलाई को वे अपने फूफा ठाकुर प्रसाद (निवासी लोहदर) के साथ रानीपुर स्थित गाटा संख्या 78ख व 96 की भूमि को देखने गए थे। इस दौरान सुरेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू चौधरी, रामभवन चौधरी, मनोज कुमार, तथा वीरेन्द्र कुमार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब विरोध किया गया तो लात-घूंसे, डंडों से मारपीट की गई, और पीड़ित का मोबाइल, एटीएम, सोने की चेन व नकदी गिर गई। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मामले में मुण्डेरवा थाने में बी.एन.एस. की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
कृष्ण चौधरी ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, और जमीनी विवाद का स्थलीय जांच के माध्यम से समाधान कराया जाए।