
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। अधीक्षक जिला कारागार कुलदीप सिंह ने बताया है कि जिला कारागार में अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, शगया लाल वर्मा, अजय कुमार पाण्डेय, श्रीमती गीता सिंह एवं श्रीमती राना परवीन बाल कल्याण समिति द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चो के समस्याओं के सम्बन्ध में कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया।
कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के बच्चो के सम्बन्ध में महिला बंदियों से उनकी समस्याओं को समिति द्वारा नोट किया गया एवं महिला बंदियों के उनके घर पर रहने वाले बच्चो की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में आश्वासन प्रदान किया गया।