
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक कार्यों में सुगमता हेतु पूर्वोत्तर
रेलवे पर कार्मिक विभाग द्वारा निरन्तर रिक्त पदों पर नियुक्तियाँ की जाती हैं, जिसके अन्तर्गत रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी.), गोरखपुर एवं रेलवे भर्ती सेल (आर.आर.सी.), गोरखपुर द्वारा विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से
नियुक्तियाँ की जाती हैं।
इसी क्रम में, वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.); विभिन्न विभागों के तकनीशियन-। एवं तकनीशियन-।।।; अवर लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ
वाणिज्य सह टिकट लिपिक; वाणिज्य सह टिकट लिपिक; अवर लेखा सहायक सह टंकक; गुड्स गार्ड (ट्रेन मैनेजर) तथा स्टाफ नर्स पदों के लिये कुल 624 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गये, जिनमें 374 अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हुये तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर द्वारा इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है।
इसी प्रकार, गत वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अवर अभियंता; लेखा लिपिक सह टंकक; अवर लिपिक सह टंकक; ट्रेन लिपिक; गुड्स गार्ड; अवर लेखा सहायक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; सहायक लोको पायलट तथा विभिन्न विभागों के तकनीशियन-।।। के कुल 214 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गये, जिनमें 141
अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हुये तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर द्वारा इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई।
वर्तमान में, सहायक लोको पायलट, अवर अभियंता एवं पैरा मेडिकल पदों के लिये कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सी.बी.टी.) के माध्यम से लिखित परीक्षायें आयोजित की गई हैं तथा निकट भविष्य में इन पदों के पैनल भी प्राप्त हो जायेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में निरन्तर वृद्धि की जा रही है तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड से प्राप्त पैनल के अभ्यर्थियों की नियुक्ति से इन परियोजनाओं के कार्य को गति मिलेगी। रेल परियोजनाओं से रोजगार
का सृजन बड़े पैमाने पर होता है।