
संत कबीर नगर। जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में बुधवार को अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी व चीफ डिफेंस काउंसिल अन्जय कुमार श्रीवास्तव जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना तथा निराकरण किए जाने के प्रति आश्वस्त किया।
अपर जिला जज ने उपस्थित बंदियों से अपराध करने से दूरी बनाए रखने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों की कुछ गलतियां होती हैं जिसके कारण उन्हें कोर्ट-कचहरी में आना पड़ता है। जिन मामलों में गलतियां नही होती हैं उसमें वादकारी को न्याय अवश्य मिलता है। जरुरत है सभी को कानून के दायरे में रहकर कार्य करने की।
चीफ डिफेंस काउंसिल अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने बंदियों की समस्याओं को क्रमवार नोट कर उसके समाधान किए जाने हेतु शीघ्र प्रयास करने की बात कही। इस दौरान मुख्य रुप से जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, डिप्टी जेलर कमल नयन सिंह, हरिकेश, जेल पीएलवी अमरजीत व अन्य लोग मौजूद रहे।