
संत कबीर नगर। विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन की बैठक बुधवार को औद्योगिक फीडर बगहिया पर प्रांतीय अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान वाराणसी से स्थानांतरित होकर आए पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय का स्वागत किया गया।
वेद प्रकाश राय ने कहा कि प्रबंधन द्वारा संविदा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। जिसमें फेसियल अटेंडेंस के नाम पर अल्प मानदेय पाने वाले संविदा कर्मियों को बिना मोबाइल, सिम, मासिक रिचार्ज डाटा उपलब्ध कराए वेतन रोकने और काटने का आदेश किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि कमेटी का गठन कर समस्याओं को निस्तारण कराया जाएगा।इस दौरान विजय नंदन, ज्ञानेश श्रीवास्तव, विनोद मौर्य, धर्मेंद्र, सतीश यादव, अजय कुमार, राजकुमार, मेवा लाल, रतन जोशी आदि मौजूद रहे।