
धामपुर। शिव सेना (यूबीटी) जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा के नेतृत्व में संभल नगर स्थित विवादित हरिहर मंदिर में श्रावण मास में भगवान शिव का जलाभिषेक करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था । आज रविवार को शिवसैनिकों को संभल नगर कूच करना था। खुफिया तंत्र से जानकारी मिलते ही कोतवाल सुमित राठी ने अपनी दूरदर्शिता और सूझबूझ का परिचय देते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शिव सेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा के भू.पू.सैनिक ग्राम मुरलीवाला में स्थित आवास पर पुलिस बल तैनात कर हाऊस आरेस्ट कर लिया।
शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा ने कहा कि हिन्दुत्व की कथित समर्थक कही जाने वाली भाजपा की देश एवं प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार होते हुए भी सनातन धर्म के अनुयायी हरिहर मंदिर में अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक नहीं कर सकते , अत्यंत अफसोस की बात है। करोड़ों सनातनियों की आस्था हरिहर मंदिर से जुड़ी है, जहां भगवान कल्कि का अवतार होना है। उन्होंने श्रीराम जन्म स्थली अयोध्या की ही तरह सम्भल स्थित हरिहर मंदिर पर भी कानून लाकर शीघ्र ही विवाद समाप्त कराना चाहिए ।
इस अवसर पर जिला महासचिव डा. सीपी सिंह, जिला सचिव महेंद्र सिंह सिरोही, तहसील अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौर, शिवकुमार, नगर अध्यक्ष, नरेश कुमार, राम अवतार, सिंह,जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह,देशराज, मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा के आवास पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात रही।