
बस्ती। स्वच्छता को लेकर जहां प्रदेश सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की है ताकि गांवों में गंदगी न फैले, वहीं बनकटी विकास खंड की महादेवा ग्राम पंचायत में स्थिति इसके ठीक विपरीत नजर आ रही है। पुलिस चौकी-मुंडेरवा मार्ग पर, चौराहे से लगभग सौ मीटर की दूरी पर, सड़क के किनारे कूड़े का बड़ा ढेर जमा है, जिससे प्रतिदिन आने-जाने वाले राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। कूड़े से उठती दुर्गंध के कारण राहगीरों और आसपास के लोगों का गुजरना दूभर हो जाता है।
ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में एक सफाईकर्मी की तैनाती है जो प्रतिदिन आता है। लेकिन एक ही कर्मचारी होने के कारण सभी जगहों की सफाई संभव नहीं हो पाती, जिससे कूड़े का ढेर लग जाता है। उन्होंने कहा कि संबंधित स्थान से कूड़ा जल्द ही हटवा दिया जाएगा।
एडीओ पंचायत अशुतोष पटेल ने बताया कि महादेवा बड़ी ग्राम सभा है। पहले सफाई के लिए टीम लगाकर नियमित सफाई कराई जाती थी, लेकिन हाल ही में ब्लॉक स्तर से पचास से अधिक सफाईकर्मियों का स्थानांतरण हो गया है, जिससे साफ-सफाई में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित स्थान पर टीम भेजकर सफाई कराई जाएगी।