
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हरिद्वार(उत्तराखंड)। रविवार सुबह करीब 9:30 बजे हरिद्वार के प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। रविवार होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान तार टूटकर गिरने की घटना के बाद करंट फैलने की अफवाह फैल गई, जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।
घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि लगभग 30 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 5 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
मंदिर परिसर की सकरी सीढ़ियां और सीमित स्थान होने के कारण लोगों के भागने में कठिनाई हुई, जिससे भगदड़ और ज्यादा भयावह हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
हरिद्वार प्रशासन और पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि करंट की अफवाह के पीछे की असली वजह क्या थी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।