
बस्ती। जनपद बस्ती में आगामी आरओ/एआरओ परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती पुलिस और जीआरपी के साथ थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।




पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने बस्ती रेलवे स्टेशन का भी भ्रमण किया और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद आरओ/एआरओ परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शांति-भंग करने वाली गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा यह गश्त क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अभ्यर्थियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।