
अफजलगढ। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं शिव सेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव बाल ठाकरे का 65 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रमुख चौ.संजय राणा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने कादराबाद स्थित डाक बंगले में एकत्र होकर शिव सेना जिन्दाबाद, उद्धव ठाकरे जिन्दाबाद, जय भवानी, जय शिवाजी के उद्घोषक के साथ उद्धव ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

जिला प्रमुख चौ.संजय राणा ने जनपद में शिव सेना का प्रत्येक गाँव, कस्बा, नगर एवं बूथ स्तर तक विस्तार करने एवं हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे जी के सिद्धांत पर चलते हुए हिन्दू एवं हिन्दुत्व की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर जिला महासचिव डा. सीपी सिंह, जिला सचिव महेंद्र सिंह सिरोही, जिला कार्यकारणी सदस्य मनवीर सिंह यादव, तहसील अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य डा. नागेंद्र सिंह, ऋतिक राणा भवानी सेना से कादराबाद नगर अध्यक्ष राधिका देवी, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, कौशल देवी, बबली देवी, कुमारी बबीता देवी, पूनम देवी उषा देवी, ममता देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।