
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व तटीय रेलवे के सम्बलपुर मंडल पर स्थित सम्बलपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इंटरलॉक/नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण–
- विशाखपट्णम से 10 एवं 13 अगस्त, 2025 को चलने वाली 18523 विशाखपट्णम-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बनारस से 11 एवं 14 अगस्त, 2025 को चलने वाली 18524 बनारस-विशाखपट्णम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन-
- सम्बलपुर से 08 से 15 अगस्त, 2025 तक चलने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस सम्बलपुर के स्थान पर रेंगाली स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी सम्बलपुर से रेंगाली के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 06 से 13 अगस्त, 2025 तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस सम्बलपुर के स्थान पर रेंगाली स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी रेंगाली से सम्बलपुर के मध्य निरस्त रहेगी।