
👉 डीएम ने समस्त विभागों को कार्यों/योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक प्रगति लाने तथा समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किए जाने के दिए निर्देश।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों सहित आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित/निस्तारित संदर्भों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों/निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें।
उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर, आवास योजना (ग्रामीण), भवन निर्माण, जल जीवन मिशन, हर घर नल, फैमिली आई0डी0, स्वच्छ भारत मिशन, राज्य योजना, निपुण परीक्षा आंकलन, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा नई सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत आदि फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तृत समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए डाटा की फीडिंग करायी जाय। उन्होंने जनपद में कार्यरत दोनों कार्यदायी संस्थाओं जैक्शन एवं मेघा फर्मों को निर्देशित किया कि जिन गांवों में पानी की सप्लाई चालू है उनमें शत प्रतिशत घरों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि निराश्रित गो-आश्रय स्थलों का स्वयं निरीक्षण करें तथा भूसा, चारा पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा गोवंशों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते रहने हेतु संबंधित पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया प्रतिदिन समीक्षा करते हुए मिशन मोड पर फैमिली आई0डी0 बनायी जाय।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित एवं निस्तारित संदर्भों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि किसी अधिकारी को उसके विभाग से संबंधित संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही पाई गई तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता का पक्ष भी अवश्य सुना जाए और सदंर्भाे के निस्तारण का परिणाम से भी शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए।
उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच हेतु संबंधित अधिकारी मौके पर जाने से पूर्व शिकायत से सम्बन्धित सभी पक्षों को अवश्य अवगत करावें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारीगण व सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।