
बाराबंकी। उत्तराखंड में मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी बिजली का करंट फैलने से भगदड़ मच गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। घटना अवसानेश्वर मंदिर में कल सोमवार तड़के 3 बजे घटी है। मृतकों में 22 और 25 वर्षीय दो युवक शामिल हैं। इसके अलावा 38 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि अब हालात सामान्य है। घायलों में 2 की हालत गंभीर है।
श्रद्धालुओं ने बताया कि सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में काफी भीड़ थी। यहां बारिश से बचने के लिए टीन शेड लगाया गया है। सोमवार तड़के बंदरों ने टीन शेड के ऊपर गए बिजली के तारों को तोड़ दिया। तार टीन शेड और मंदिर के मुख्य गेट पर गिरा, जिससे करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में 28 लोग घायल हुए हैं।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन हादसे की सूचना मिलती ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।
वहीं हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अत्यधिक भीड़ होने के बाद करंट की अफवाह फैली थी, जिसके बाद सीढ़ियों वाले रास्ते पर भगदड़ मच गया था। जहां हादसे में 8 लोगों की जान चली गई और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए। पहले बताया जा रहा था कि मंदिर मार्ग पर अचानक एक बिजली का तार गिर गया था। इस वजह से करंट फैल गया और लोग बचने के लिए भागने लगे, जबकि मंदिर प्रशासन ने इसे नकारा है।